MP board Class 10th math paper solution 2025 | कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर Answer key

0

MP board Class 10th math paper solution 2025 – हेलो छात्रों आज कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2025 आयोजित किया गया था और हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्रों का पेपर अच्छा गया होगा छात्रों इस आर्टिकल में हम क्लास कक्षा दसवीं गणित पेपर सॉल्यूशन (Class 10th math paper answer key) लेकर आए हैं प्रत्येक छात्र पेपर देने के बाद घर पर आकर मिलान अवश्य करता है कि वह जो उत्तर पुस्तिका में उत्तर लेकर आया है वह सही है या गलत है इसका मिलान आप इस पोस्ट को पढ़कर कर सकते हैं क्योंकि हम यहां पर इस आर्टिकल में कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2025 के सही विकल्प, सही जोड़ी रिक्त स्थान असत्य और सत्य एक शब्द और एक वाक्य में उत्तर इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको बताने वाले हैं तो चलिए देख लेते हैं –

MP board Class 10th math paper solution 2025 | कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2025

निम्नलिखित में सत्य / असत्य लिखिए:

(i) समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल सदैव बराबर होते हैं।

उत्तर – असत्य
(ii) 1, 2, 1, 3,…. एक समान्तर श्रेढ़ी (A.P.) नहीं है।

उत्तर – सत्य
(iii) किसी बिंदु की y-अक्ष से दूरी उस बिंदु का y-निर्देशांक होती है।

उत्तर – असत्य
(iv) शंकु का आयतन πr2 है।
उत्तर – असत्य
(v) घटना E की प्रायिकता एक ऐसी संख्या P(E) है कि 0 <= P(E) <= 1

उत्तर – सत्य
(vi) दीर्घवृत्त खण्ड का क्षेत्रफल संगत त्रिज्यखंड के क्षेत्रफल से कम होता है।

उत्तर – असत्य

सही जोड़ी मिलाइए

कक्षा 10वीं गणित वार्षिक पेपर 2025 के सही जोड़ियां का मिलन कुछ इस प्रकार से होगा

प्रत्येक का एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए

(i) द्विघात समीकरण का मानक रूप लिखिए

(ii) दो त्रिभुजों के समरूप होने की कोई एक शर्त लिखिए

(iii) मूलबिंदु (0.0) से बिंदु (x1, y1) की दूरी लिखिए

(iv) किसी खंभे की छाया तथा ऊँचाई समान होने पर सूर्य का उन्नयन कोण कितना होगा ?

(v) कोण एवं त्रिज्या वाले त्रिज्यखण्ड के संगत चाप की लंबाई का सूत्र लिखिए

(vi) वर्ग 20-40 का वर्ग चिह्न (मध्य बिंदु) लिखिए।

सही विकल्प चुनकर लिखिए –

(i) संख्याओं 6 व 20 का H.C.F. होगा
(a) 2
(b) 6
(c) 20
(d) 1

Answer – 2

(iii) द्विघात समीकरण ax 2 + bx + c = 0 के मूल वास्तविक और बराबर होंगे यदि –
(a) b2 – 4ac > 0
(b) b2 – 4ac = 0
(c) b2 – 4ac < 0
(d) b2 – 4ac2 = 0

Answer – (b) b2 – 4ac = 0

(iv) A. P. :2,4,6,….. का 10वाँ पद हैः
(a) 2
(b) 18
(8) 20
(d) 22

Answer – 20

(v) बिंदु (2, 3) तथा (4, 1) के बीच दूरी है :
(a) √8
(b) 3√3
(c) 3√2
(d) 2√3

Answer – (a) √8

(vi) एक वृत्त की कितनी स्पर्श रेखा हो सकती है?

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) अनंत

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(1) √2 एक ………….संख्या है।

Answer – अपरिमेय संख्या

(ii) एक बहुपद जिसकी घात 3 है. वह…. बहुपद कहलाता है

Answer –  त्रिघात बहुपद

(iii) A. P. : 3/2, 1/2, – 1/2, – 3/2 का सार्व अंतर d= …..है।

Answer – 1

(iv) सभी सर्वांगसम त्रिभुज……. होते हैं।

Answer – समरूप

(v) वृत्त को दो बिंदुओं पर प्रतिच्छेद करने वाली रेखा को…… कहते हैं।

Answer – छेदक रेखा

(vi) किसी घटना E के लिए P(E) +P( overline E )=…………

Answer – 1

Note – छात्रों कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर के उत्तर आप यहां से देख सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here