MP board बोर्ड परीक्षा 2025 में 90% कैसे बनाएं

0

MP board exam 2025 – हेलो छात्रों स्वागत है आपका gyanbhai.com वेबसाइट पर, छात्रों अगर आपको कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्रा और आपका सपना बोर्ड परीक्षा में 90% बनाने का है तो आपको किस रणनीति की तहत अपनी परीक्षा की तैयारी करना है जिससे कि आप हर विषय में 90% अंक से अधिक लेकर आ सके इसके लिए आपको किस रणनीति की तहत पढ़ाई करना पड़ेगा हालांकि हर विषय में 90 + अंक लाना इतना आसान नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है जो रणनीति टॉपर विद्यार्थी फॉलो करते हैं और बोर्ड परीक्षा में 90% , 95%,  96%, 98% तक बना लेते हैं वही रणनीति आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं।

बोर्ड परीक्षा सिलेबस 100% कंप्लीट कैसे करें

छात्रों सबसे पहले जब आपका सत्र शुरू होता है तब से ही हमें सही पढ़ाई की समय सारणी बना लेना चाहिए आपको किस महीने में कितना सिलेबस कंप्लीट करना है और किस-किस समय पर आपको पढ़ाई करना है और बीच-बीच में कब आपको किस दिन रिवीजन करना है यह सारी जानकारी आपकी समय सारणी में होना चाहिए और समय सारणी के अनुसार ही आपको अपना सिलेबस पढ़ना चाहिए एक टारगेट आपको बना लेना है कि मुझे दिसंबर में अपना पूरा सिलेबस कंप्लीट करना है और इस टारगेट को फॉलो करते हुए आपको पढ़ाई करना है और एक टॉपर स्टूडेंट की पहचान यही होती है कि वह समय पर अपना सिलेबस कंप्लीट कर लेता है और इसके बाद में रिवीजन का समय आता है लेकिन रिवीजन भी नहीं कम से कम दो प्रकार से करता है तो रिवीजन करने का सही तरीका क्या है इसके लिए आगे पढ़े।

बोर्ड परीक्षा के लिए रिवीजन कैसे करें

छात्रों चाय आप कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हो या कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हो आपको निम्न तरीकों को फॉलो करके अपना रिवीजन करना है।

  1. छात्र सबसे पहले आपको अपने नोटिस से जो अपने याद किया है वह सभी प्रश्नों को पढ़ाना है और अगर गणित कर रहे हैं तो सवालों को हल करके के देख सकते हैं और जो प्रश्न बार-बार परीक्षा में आता है और आपके विद्यालय या कोचिंग के शिक्षकों द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण प्रश्न को आप लिख लिख कर भी याद कर सकते हैं लिखने से आपकी अशुद्धियां दूर होगी राइटिंग सुधरेगी और लिखने की स्पीड बढ़ेगी जिसका फायदा आपको बोर्ड परीक्षा में मिलेगा  इस प्रकार से आपको सभी सब्जेक्टों को पढ़ पढ़ कर एक बार रिवीजन कर लेना है अब हम दूसरी तरीके के बारे में बात करते हैं।
  2. अब आपको प्रत्येक सब्जेक्ट के तीन मॉडल पेपर हल करना है और पूरी ईमानदारी के साथ और परीक्षा के टाइम अनुसार हल करें और फिर उसको चेक करें फिर नंबर जोड़े फिर आप गलतियां निकले आपसे कहां-कहां पर गलतियां हुई है कहां-कहां पर आपका नंबर कटे हैं और कौन-कौन से प्रश्न आप लिखते समय भूल गए थे वह सभी का रिवीजन फिर आप दोबारा करें।
  3. इसके बाद में फिर अगला मॉडल पेपर आपको सॉल्व करना है पूरी ईमानदारी के साथ फिर इसको किसी टीचर वगैरा से चेक करवा सकते हैं फिर आपको गलतियां देखना है कहां पर आप गलतियां कर रहे हैं कौन से प्रश्न को भूल रहे हैं फिर आपके सामने नहीं गलती आएंगे उनमें सुधार कर सकते हैं।
  4. इसके बाद में तीसरा सेट जब आप सॉल्व करोगे तो बहुत कुछ आपके अंदर सुधार हो जाएगा और आपकी अशुद्धियां भी सुधर जाएगीं लिखावट में भी सुधार होगा समय सीमा के अंदर आप अपना पूरा पेपर हल कर पाओगे और इस प्रकार से आपका दो से तीन बार पूरे सिलेबस का रिवीजन हो जाएगा।

Note – छात्रों यह तरीका अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आप अपनी बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक आसानी के साथ बना सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here