MP board 9th Mathematics varshik paper 2025 – कक्षा नवी गणित वार्षिक पेपर 2025 पेपर कैसा आने वाला है किस प्रकार के सवाल class 9th Math varshik question paper मैं देखने को मिलेंगे यह सवाल आपके दिमाग में भी चल रहा होगा और अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या याद करें क्या ना करें तो छात्रों आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण study material लेकर आए हैं जो आपके आने वाले गणित वार्षिक पेपर में देखने को मिल सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं।
MP board 9th Mathematics varshik paper 2025 |कक्षा 9वी गणित वार्षिक पेपर पूरा रट लो जल्दी
लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9वी गणित वार्षिक पेपर 10 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाला है पेपर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर के 1:00 बजे तक रहेगा और परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल टाइम टेबल अवश्य देखें।
Kaksha 9 ganit varshik paper 2025 study material
सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(i) किसी त्रिभुज के तीनों कोणों का योग…… होता है।
(a) 180°
(b) 270°
(c) 90°
(d) 60°
(ii) मूल बिंदु के निर्देशांक हैं –
(a) (1,1)
(b) (0,1)
(c) (0,-1)
(d) (0,0)
(iii) यदि 4x +2=6, तब x का मान होगा –
(a) 1
(b) 6
(c) 4
(d) 2
(iv) √2 एक ………….संख्या है।
(a) परिमेय
(b) अपरिमेय
(c) पूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
(v) आँकड़ों 1, 2, 1, 4, 4, 6, 1 का बहुलक होगा।
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 6
(vi) गोले के आयतन का सूत्र है –
(a) 2/3 πr ^ 3
(b) 4/3 πr ^ 3
(C) πr 3
(d) πr2 * h
2. रिक्त स्थान में सही विकल्प चुनकर लिखिए

3. सही जोड़ी बनाकर लिखिए –

4 सत्य/असत्य लिखिए –
(i) एक पद वाले बहुपद को एकपदी कहा जाता है।
(ii) वे वस्तुएँ जो एक ही वस्तु के बराबर हों, एक दूसरे के बराबर नहीं होती हैं।
(iii) वे रेखाएँ जो एक ही रेखा के समांतर होती हैं, परस्पर समांतर होती हैं।
(iv) अक्षों के प्रतिच्छेद बिंदु को मूलबिंदु कहा जाता है।
(v) दो चरों वाले रैखिक समीकरण का केवल एक हल होता है।
(vi) किसी त्रिभुज में, दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से बड़ा होता है।
प्र.5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए –
(i) बहुपद के शून्यक को परिभाषित कीजिए।
ii) बिंदु (-1,-1) किस चतुर्थांश में स्थित है?
iii) ऋजु कोण को परिभाषित कीजिए।
(iv) हीरोन का सूत्र लिखिए।
(v) बहुलक को परिभाषित कीजिए।
(vi) आँकड़ें 3, 5, 9, 1, 6 का माध्यिक ज्ञात कीजिए।
प्र.6 क्या शून्य एक परिमेय संख्या है? क्या इसे आप p/q रूप में लिख सकते हैं, जहाँ p और १ पूर्णांक हैं और q =/0 है?
Note – छात्रों कक्षा नवी गणित पेपर के लिए यह वस्तुनिष्ठ प्रश्न पढ़कर अवश्य जाएं।