Class 10th maths paper 2025– एमपी बोर्ड के छात्रों का अगला पेपर गणित का होने वाला है और लगभग बहुत सारे विद्यार्थियों को गणित का पेपर कठिन लगता है और अधिकतर विद्यार्थी गणित पेपर में फेल हो जाते हैं लेकिन इस पोस्ट के अंदर हम जाने वाले हैं की कक्षा दसवीं गणित पेपर पास कैसे करें यह कक्षा Class 10th maths paper में अच्छे अंक कैसे लेकर आए
अगर आपने भी अपने दिमाग में भ्रम बना लिया है कि गणित का पेपर कठिन आता है तो यह आपकी बहुत बड़ी लापरवाही हो सकती है अगर आप गणित पेपर में थोड़ी मेहनत कर लेते हैं तो आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे रठा नहीं जा सकता है बल्कि इसको समझ कर हल किया जा सकता है इसलिए आपको गणित समझने से पहले गणित के सूत्र समझना होंगे और सभी गणित के सूत्र आपको याद होना चाहिए और गणित के नियम और विधियां आपको समझना चाहिए तभी आप किसी भी सवाल को हल कर पाओगे तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बता देता हूं कि किस तरीके से आप Class 10th maths paper पास कर सकते हैं या गलत में अच्छे स्कोर कर सकते हैं।
कक्षा 10 गणित वार्षिक पेपर 2025 पास कैसे करें
छात्रों कक्षा दसवीं गणित पेपर में पास होना बहुत आसान है क्योंकि अगर हम एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं गणित का पेपर पेटर्न देखें तो 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही आपको देखने को मिल जाते हैं और पास होने के लिए सिर्फ आपको 25 अंक की आवश्यकता रहने वाली है और 30 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न की तैयारी आप आसानी के साथ कर सकते हैं इसके लिए आपको गणित की सभी चैप्टर के फार्मूले याद करना है और अच्छी तरीके से विधियां समझना है और किसी भी सॉल्यूशन बुक, अध्ययन, माड्यूल से आप वस्तुनिष्ठ प्रश्न की तैयारी कर सकते हैं और हमें सिर्फ पास नहीं होना है बल्कि गणित विषय में अच्छे अंक लाना है इसके लिए आपको सवाल भी आना चाहिए आप ब्लूप्रिंट को देखें और समझे कि किस आर्ट में से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं उसी हिसाब से आप तैयारी करें सवाल करने से पहले सूत्र याद करें फिर विधि समझे और फिर आप प्रैक्टिस कर करके देखें अगर आपको कहीं पर सवाल हल करने में दिक्कत आती है तो अपने शिक्षक से पूछे ।
कक्षा 10 गणित पेपर 2025 कठिन आएगा या सरल
छात्रों ना ही हम यह बोल सकते हैं कि आने वाला Class 10th maths paper 2025 कठिन आएगा और नही हम यह बोल सकते हैं की कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2025 कठिन आने वाला है क्योंकि जो छात्र अच्छे से साल भर मेहनत करता है सारे चैप्टर को कंप्लीट करता है फिर रिवीजन करता है उसको गणित का पेपर सरल लगेगा और जो छात्र ने सवाल करें ही नहीं है अपना सिलेबस कंप्लीट किया ही नहीं है यह थोड़े बहुत सिर्फ सवाल देखे हैं उनको खुद से प्रेक्टिस करने का यह करने का प्रयास ही नहीं किया है या अपना आधा अधूरा सिलेबस कंप्लीट किया है तो उन छात्रों को पेपर कठिन जरूर लगने वाला है
इसलिए प्रत्येक छात्र को एक बार सिलेबस कंप्लीट करने के बाद में दूसरी बार प्रैक्टिस और रिवीजन करना बहुत आवश्यक है अगर आप गणित विषय में अच्छे अंक लेकर आना चाहते हैं तो जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगी उतनी अच्छे अंक आपको गणित विषय में देखने को मिलेंगे और अच्छी बात यह है कि अन्य सब्जेक्ट में नंबर काटने के चांस ज्यादा रहते हैं और गणित विषय में अगर आपने सवाल सही किया है आपका उत्तर सही आ रहा है तो वहां पर नंबर काटने के चांस ना के बराबर रहते हैं और यही कारण होता है कि छात्र गणित विषय में 100% नंबर प्राप्त कर लेते हैं।
कक्षा 10वीं गणित पेपर हल करते समय क्या सावधानी रखें
छात्रों अगर आप बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में गणित का पेपर हल कर रहे हैं तब आपको निम्न सावधानियां रखना बहुत आवश्यक है नहीं तो आपके भी नंबर कट सकते हैं –
- सबसे पहले तो आप सवाल क्रमांक सही डालें और हल लिखकर किसी भी सवाल को हल करना प्रारंभ करें।
- गणित के नियम सूत्र और चिन्हो का विशेष रूप से और सही इस्तेमाल करें ।
- उत्तर पुस्तिका में रफ कार्य के लिए आप उत्तर पुस्तिका का आखिरी पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं और कॉपी के बीच में रफ कार्य न करें
- आपको सही तरीके से सवालों को हल करना है कोशिश करें कि आपसे गलतियां ना हो और आप सही राइटिंग में लिखें जिससे कॉपी चेक करने वाला आसानी से आपकी लिखावट को समझ सके।
- और अगर आपके पास समय बच रहा है तो एक बार आप सवाल को खुद से भी चेक करके देख सकते हैं कहीं आपने कैलकुलेशन में कोई गलती तो नहीं की है
Note – हेलो छात्रों में आशा और उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें धन्यवाद